Posted: March 14, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक संक्रमण को विश्वव्यापी महामारी घोषित किये जाने बाद, मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस नेतृत्व ने मार्च में तय रिन्यूवल 2027 आयोजन और अप्रेल में निर्धारित कार्यकारिणी समिति की बैठकों को निरस्त कर दिया है।
एमडब्ल्यूसी जनरल सेक्रटरी सीजर गार्सिया ने कहा, “हम अपनी वैश्विक गवाही को लेकर जागरूक हैं, हम इस आयोजन को निरस्त करने के द्वारा सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं। हमारी कार्यकारिणी समिति के सदस्य संसार भर से आते हैं; हम नहीं चाहते कि असावधानी के कारण किसी ऐसे क्षेत्र में भी संक्रमण फैल जाए जो अब तक इससे प्रभावित नहीं है, विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों में, जहाँ स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त नहीं है।”
रिन्यूवल आयोजन - यीशु मसीह, हमारी आशाः अन्तरसांस्कृतिक चर्चा और उत्सव - 2022 तक स्थगित रहेगा।
अत्याधिक महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए कार्यकारिणी समिति ऑनलाइन चर्चा करेगी। जनरल काँसिल और इण्डोनेशिया में 2021 में आयोजित 17वें विश्व सम्मेलन से पहले होने वाली कार्यकारिणी समिति की बैठकों की अवधि बढ़ा दी जाएगी।
रिन्यूवल आयोजन समिति के सदस्यों और एमडब्ल्यूसी अधिकारीगणों ने - जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष, हेंक स्टेनवर्स (एक चिकित्सक) भी शामिल थे - वर्तमान में यात्रा में आने वाली कठिनाइयों, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा में संक्रमण की दर; और आयोजन में भाग लेने वाले स्थानीय और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों पर संक्रमण के जोखिम, और उनके लौटने पर उनके समुदाय पर उनसे होने वाले संक्रमण के खतरों का आँकलन किया।
एमडब्ल्यूसी अध्यक्ष नेलसन के्रयबिल कहते हैं, “हमें दुख है कि हम ब्रिटिश कोलम्बिया में स्थानीय कलीसिया सदस्यों के साथ इकट्ठा हो कर संगति नहीं कर पा रहे हैं। यद्यपि हम परमेश्वर पर भरोसा रखते हैं कि वह हमें स्वस्थ रखेगा, हम यह भी मानते हैं कि परमेश्वर हमसे कहता है कि हम समझदारी दिखाएं, और नाज़ुक लोगों की चिन्ता करें। वैश्विक संक्रमण की स्थिति में, इसका अर्थ है, कि हमें अपने घर पर ही ठहरे रहना है।”
- मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस विज्ञप्ति
Click here to read a letter from the general secretary
*Updated 11 Mar 2020
Join the Conversation on Social Media
FacebookTwitterInstagramFlickrYouTube